Scholarship Facility

Scholarship Facility is Available for all students

Books & Library

Books and Library are available for all students

Qualified Teachers

All teachers are well qualified and trend.

छात्रोपयोगी ‘व्यक्तित्व विकास’ पुस्तक का विमोचन..

छात्र/छात्राओं की बेहतरी के लिए जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज प्रबंधक डा.विकास जैन द्वारा लिखी पुस्तक का भव्य विमोचन सोमवार को किया जाएगा। साथ ही क्षेत्रीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का उद्घाटन किया जायेगा। छात्र/छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के लक्ष्य से लिखी गई पुस्तक में गागर में सागर समाहित करने का प्रयास किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि लेखक के गुरुजन होगे एवं विशेष अतिथी श्रेष्ठिजन एवं सक्रिय शिक्षक होगे। पुस्तक के बारे में डा.विकास जैन ने बताया कि यह पुस्तक विद्यार्थी जीवन में अवश्य पठनीय है। इसमें पहले व्यक्तित्व विकास कोर्स दिया है तो आगे विद्यार्थी के आवश्यक कर्तव्य, हमारे आदर्श, बचपन की कहानियों का मर्म, ईमानदारी, समता, कर्तव्यनिष्ठा, क्षमा जैसे नैतिक गुण समझाए है। वहीं एकाग्रता, परीक्षा के साथ घंटों की पढ़ाई मिनटों में करने के तरीके बतलाए गए हैं तो10 या 12वीं पास करके भी आजीविका कमाई जा सकती है यह बतलाया है। इस प्रकार शिक्षा के साथ जीवन के पाठ सिखाने वाली यह पुस्तक अगले सत्र से अनेक स्कूल में चलाई जाएगी।

ABOUT US

छात्र/छात्राओं की बेहतरी के लिए जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज प्रबंधक डा.विकास जैन द्वारा लिखी पुस्तक का भव्य विमोचन सोमवार को किया जाएगा। साथ ही क्षेत्रीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का उद्घाटन किया जायेगा।छात्र/छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के लक्ष्य से लिखी गई पुस्तक में गागर में सागर समाहित करने का प्रयास किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि लेखक के गुरुजन होगे
कक्षा – नर्सरी, LKG, UKG 1th, 2nd, 3rd, 4th, 5th के लिए एवंजीवन शिल्प इण्टर कॉलेज बानपुर कक्षा – 6th,7th, 8th एवं 9th, 11th में प्रवेश ले और सबसे सही स्कूल चुने..

 

जीवन शिल्प संस्था का सम्मान

वृंदावन महोत्सव में हुआशिक्षा के साथ संस्कारों पर कार्य कर बाल जीवन के शिल्प में सक्रिय जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज बानपुर को वृंदावन के विशाल जन समूह के समक्ष शिक्षा के क्षेत्र में पुरस्कृत किया गया।वृंदावन के कान्हा पब्लिक स्कूल में शिक्षा जगत के अनेक प्रोफेसर, शिक्षक एवं उपस्थित जन समूह के समक्ष जीवन शिल्प के कार्यों की प्रशंसा करते हुए प्रबंधक डा. विकास जैन को सम्मानित किया गया एवं डा.विकास जैन के द्वारा लिखी पुस्तक प्रभावी संचार और बोलचाल सिखाती ‘सफल वक्ता’ पुस्तक का विमोचन किया गया।

1. “जीवन शिल्प आइए”
2. अब और भी बेहतर रूप में
3. सिर्फ गारंटी नही जिम्मेदारी भी
हमारे छात्रों ने न केवल शैक्षणिक रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, बल्कि गणतंत्र दिवस परेड, कॉलेज की वार्षिक खेल गतिविधियों और वर्षों से आयोजित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी जीत हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पुरस्कार जीतकर और शानदार प्रदर्शन करके खुद के साथ-साथ कॉलेज का नाम भी रोशन किया है। कई छात्रों ने अन्य पाठ्यक्रमों के अलावा आईआईटी और मेडिकल कॉलेज के लिए भी अर्हता प्राप्त की है।
जीवन शिल्प इंटर कॉलेज हमारे क्षेत्र का सर्वोत्तम शिक्षण संस्थान है।

OUR MANAGEMENT

College is managed by

 

ACHIEVMENTS

सभी ने जीवन शिल्प के कार्यों के साथ छात्रोपयोगी पुस्तक सफल वक्ता की प्रशंसा की।संचालन दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रो. डा.सरला भारद्वाज ने किया एवं कार्यक्रम लक्ष्मण लाल जी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा किया गया।\ पैसे की वजह से न रहे कोई बच्चा शिक्षा से वन्चित आखिर क्यों रहे कोई बच्चा अशिक्षित वह भी पैसे की वजह से आप-हम मिलकर करेंगे ऐसे बच्चों का जीवन शिल्प एक बच्चे का प्रतिवर्ष कुल खर्च 4000/-रू. देकर बाल जीवन शिल्प में बने सहयोगी।

25000

Alumni

30

Teachers

100

Student Campuses

6285

Students

OUR SCHOOL PHOTO

 

WHAT PEOPLE SAYS

Feedback About Our College from Alumni